ऑल इंडिया रेडियो / आकाशवाणी अपने दिल्ली के दफ्तर (कार्यालय) में अब से केवल इलेक्ट्रिक (बिजली से चलने वाले) वाहन प्रयुक्त करेगी।
आकाशवाणी भवन, दिल्ली में झण्डा दिखाकर इन २६ गाड़ियों का विमोचन किया गया।
Convergence Energy Services Limited (CESL) ने इन वाहनों को बनाया है। ये वाहन आकाशवाणी को ५ साल की Wet lease पर दिए गए हैं। इसका अर्थ है कि ५ वर्षों तक, गाड़ियों का रख रखाव, बीमा, आदि सभी खर्च CESL का दायित्व (जिम्मेदारी ) होंगे। Dry Lease में कंपनी को केवल वाहन दिए जाते हैं। उनका रख रखाव और बीमा वाहन किराये पर लेने वाली कंपनी ही कराती है।
आकाशवाणी भवन दिल्ली में इनका प्रदर्शन देखने के बाद इन वाहनों को आकाशवाणी के अन्य कार्यालयों में लगाने की भी योजना है।